Friday, March 5, 2010

बचपन में बताया था किसी ने


बचपन में बताया था किसी ने 
कि तारे उतने पास नहीं होते
जितने दिखते हैं।
नहीं समझा था मैं तब,
अब समझता हूँ।


बचपन में बताया था किसी ने
कि सूरज बड़ा दिखता चाँद से
फिर भी वो ज़्यादा दूर है।
नहीं समझा था मैं तब,
अब समझता हूँ।


बचपन में बताया था किसी ने
चलती गाड़ी पर कि पेड़ नहीं
हम भाग रहे हैं।
नहीं समझा था मैं तब,
अब समझता हूँ।


कोई पास होकर भी दूर कैसे होता है
नज़दीक दिखती चीज़ें कितनी दूर होती हैं
और हम भाग रहे होते हैं चीज़ों से
पता भी नहीं चलता
मान बैठते हैं कि क़िस्मत बुरी है
और चीजें भाग रहीं हैं हमसे।

अब समझता हूँ।

10 comments:

  1. बढिया है लिखा है, जारी रखें

    ReplyDelete
  2. jindagi samajh rahe ho.....hindi blogging mei swagat hei.....

    ReplyDelete
  3. कोई पास होकर भी दूर कैसे होता है
    नज़दीक दिखती चीज़ें कितनी दूर होती हैं
    और हम भाग रहे होते हैं चीज़ों से
    पता भी नहीं चलता
    मान बैठते हैं कि क़िस्मत बुरी है
    और चीजें भाग रहीं हैं हमसे।
    अब समझता हूँ।
    Bahut khoob!

    ReplyDelete
  4. ग्रेट ! जो बात कहनी चाही है, वह बड़े सरल ढंग से कही जाने के कारण बहुत प्रभावी भी हो गई है और सरलता से ग्राह्य भी है। लिखते रहें, अच्छा लगेगा।

    ReplyDelete
  5. बचपन में बताया था किसी ने
    कि तारे उतने पास नहीं होते
    जितने दिखते हैं।
    नहीं समझा था मैं तब,
    अब समझता हूँ।
    Kaash ! Yahi bhola bachpan ekbaar phir jeeneko mil jata!

    ReplyDelete
  6. अच्छी रचना ।
    हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
    कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
    इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
    और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

    ReplyDelete
  7. बहुत बेहतरीन लगी आपकी कविता---मुझे लगता है आप भविष्य में और बेहतर लिख सकते हैं। इसे आगे भी जारी रखिये। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  8. मुश्किल है हर बात को समझाना
    पहले नहीं समझता था दुरी का मतलब
    अब समझता हु

    ReplyDelete
  9. ब्लॉग जगत में आपका स्वागत

    ReplyDelete
  10. इस नए चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete