Thursday, February 18, 2010

तुम से आप


तुम भी जल थे
हम भी जल थे
इतने घुले-मिले थे
कि एक दूसरे से
जलते न थे।

न तुम खल थे
न हम खल थे
इतने खुले-खुले थे
कि एक दूसरे को
खलते न थे।

अचानक हम तुम्हें खलने लगे,
तो तुम हमसे जलने लगे।
तुम जल से भाप हो गए
और 'तुम' से 'आप' हो गए।

1 comment:

  1. Mind blowing guru....
    Jese jese najdik aate rahe....
    Takkloofon ki diware dhahate rahe....
    Aap "aap" se "tum" ho gaye....
    Lekin aajkal Aap kisi aur ke "tum" ho gaye....

    ReplyDelete